शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

2024-03-21 14:37:58

20 मार्च को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रबोवो सुबियांतो को फोन किया, और उन्हें इंडोनेशिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इंडोनेशिया पारंपरिक मित्रवत पड़ोसी देश हैं। दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से द्विपक्षीय संबंधों का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास तेजी से मजबूत हुआ है, विकास रणनीतियों का जुड़ाव गहरा हुआ है, और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग में समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुई हैं। दोनों पक्षों ने साझा भविष्य वाले चीन-इंडोनेशिया समुदाय के संयुक्त निर्माण में एक नया अध्याय खोला है।

शी चिनफिंग ने कहा कि मैं चीन-इंडोनेशिया संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं। मैं दोनों देशों के बीच साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का नेतृत्व करने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए नव निर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। दोनों देश प्रमुख विकासशील देशों के लिए एकजुट होने, सहयोग करने और आम विकास की तलाश करने वाला एक उदाहरण स्थापित करेंगे, दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाएंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक समृद्धि और स्थिरता में मजबूत प्रेरणा लाएंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम