चीन-भारत सीमा मुद्दा चीन और भारत के बीच का मामला है, अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं है: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-21 18:49:19

21 मार्च को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने चीन-भारत सीमा मुद्दे के संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग की टिप्पणियों को खारिज कर दिया और कहा कि यह पूरी तरह से चीन और भारत के बीच का मामला है और संयुक्त राज्य अमेरिका का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

यह प्रतिक्रिया अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने 20 मार्च को कहा कि अमेरिका तथाकथित "अरुणाचल प्रदेश" (चीन का दक्षिणी तिब्बती क्षेत्र) को भारत का हिस्सा मानता है, और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना या किसी नागरिक द्वारा किसी तरह की घुसपैठ या अतिक्रमण के क्षेत्रीय दावे के एकपक्षीय प्रयासों की कड़ी निंदा करता है।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने अमेरिकी रुख पर कड़ा असंतोष और विरोध व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन और भारत के बीच सीमा का कभी भी आधिकारिक तौर पर सीमांकन नहीं किया गया है, और दक्षिणी तिब्बती क्षेत्र लगातार चीनी प्रादेशिक भूमि रहा है। इस बुनियादी तथ्य को नकारा नहीं जा सकता है।

लिन च्येन ने यह भी कहा कि चीन-भारत सीमा मुद्दा दोनों देशों के बीच का मामला है, जो कि अमेरिका से कोई संबंध नहीं है। यह सर्वमान्य है कि अमेरिका अकसर अपने भू-राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए अन्य देशों में विवादों का हेरफेर और शोषण करता है।

 (आशा)

रेडियो प्रोग्राम