हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक पर कालिख पोतने की हर कोशिश विफल होगी

2024-03-21 10:30:23

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की विधान परिषद ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक पारित किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हाल में संवाददाता सम्मेलन में इसकी आलोचना की। इसे लेकर अमेरिका स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने 20 मार्च को कहा कि अमेरिका की कार्रवाई का चीन दृढ़ विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक सर्वसम्मति से पारित होने का प्रतीक है कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ने बुनियादी कानून के नंबर 23 नियम में निर्धारित संवैधानिक जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया और हांगकांग में स्थाई शांति, समृद्धि व स्थिरता की सुरक्षा दीवार बनाई। नए युग और नई यात्रा में एक देश दो व्यवस्थाओं के कार्य के विकास में इसका मील का पत्थर जैसा महत्व है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि विधेयक का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले बहुत कम अपराधियों को सजा देना है। इससे हांगकांग के अधिकांश निवासियों और विदेशी संगठनों, उद्यमों व लोगों की कानूनी गतिविधि संरक्षित होगी।

प्रवक्ता ने कहा कि हांगकांग चीन का है। हांगकांग का मामला चीन का अंदरूनी मामला है। किसी भी अन्य देश इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। हम अमेरिका से चीन की प्रभुसत्ता का सम्मान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड के अनुसार हांगकांग के मामलों और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने का आग्रह करते हैं। हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक पर कालिख पोतने की हर कोशिश विफल होगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम