चीन से संबंधित अमेरिकी अधिकारी के झूठे कथन का कड़ा विरोध: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-20 19:11:42

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 18 मार्च को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित तीसरे "लोकतंत्र शिखर सम्मेलन" में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गत वर्ष रिपोर्ट जारी की, जिसमें वर्णन किया गया कि कैसे चीन सरकार वैश्विक सूचना माहौल को विकृत करने के लिए प्रचार पर अरबों डॉलर खर्च करती है, और कहा गया कि चीन अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में स्थानीय मीडिया का अधिग्रहण करता है और बड़ी संख्या में तथाकथित चीन समर्थक समाचार प्रसारित करता है।  

इसका खंडन करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 20 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन से संबंधित ब्लिंकन के कथन झूठे हैं। चीन इससे पूरी तरह असंतुष्ट है और कड़ा विरोध जताता है। चीन ने अमेरिका के सामने गंभीरता से मामला उठाया है।  

प्रवक्ता ने कहा कि तथाकथित "लोकतंत्र शिखर सम्मेलन" का उपयोग कर "लोकतंत्र बनाम अधिनायकवाद" को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करना अपने आप में झूठी बात है। चीन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाना अपने आप में गलत सूचना है। अमेरिका दुनिया में झूठी सूचनाओं का सबसे बड़ा स्रोत और प्रसारकर्ता है और दुनिया इसे स्पष्ट रूप से देखती है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम