चीन ने अमेरिका से चीनी नागरिकों से अनावश्यक पूछताछ और निर्वासन रोकने का आग्रह किया

2024-03-20 19:12:20

अमेरिका की प्रमुख मीडिया "वाशिंगटन पोस्ट" ने हाल ही में एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें छह चीनी छात्रों और दो अतिथि विद्वानों के अनुभवों का विवरण दिया गया है, जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने पर बेवजह पूछताछ की गई और निर्वासित कर दिया गया। इस रिपोर्ट ने अमेरिका में काफ़ी ध्यान आकर्षित किया है।

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 20 मार्च को राजधानी पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह संबंधित मामलों की गहन जांच करके और पीड़ितों को स्पष्टीकरण प्रदान करके अपनी गलत प्रथाओं को सुधारें।

प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका अक्सर चीनी छात्रों के खिलाफ़ भेदभावपूर्ण, राजनीतिकरण और चयनात्मक कानून लागू करता है, जो उनके वैध अधिकारों और हितों का खुलेआम उल्लंघन करता है। इस तरह की कार्रवाइयां दोनों देशों के बीच नियमित कर्मियों के आदान-प्रदान को गंभीर रूप से बाधित करती हैं और उनके लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान की साझा इच्छा का विरोध करती हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम