यूएन संगठन : उत्तरी गाजा पट्टी में सहायता सामग्री पहुंचे

2024-03-20 10:43:50

वर्तमान फिलिस्तीन-इजराइल मुठभेड़ में इजराइल की लगातार पाबंदी की वजह से मानवीय सहायता सामग्री गाजा पट्टी पहुंचाने में मुश्किल आ रही है। संयुक्त राष्ट्र खाद्यान्न और कृषि संगठन ने 18 मार्च को खाद्यान्न सुरक्षा के बारे में रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया है कि उत्तरी गाजा पट्टी में किसी भी समय अकाल पड़ सकता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के कई संगठनों ने 19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहायता सामग्री को उत्तरी गाजा पट्टी में पहुंचाने के लिए बढ़ावा देने की अपील की, ताकि वहां अकाल पड़ने से बचा जा सके।

यूनीसेफ ने 19 मार्च को कहा कि गाजा पट्टी में गंभीर कुपोषण वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार उत्तरी गाजा पट्टी में 25 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की स्थिति में हैं। हालांकि सहायता सामग्री इन बच्चों से अधिक दूर नहीं है, लेकिन कई पाबंदियों की वजह से इन बच्चों तक नहीं पहुंचाई जा सकती। सहायता सामग्री शीघ्र ही उत्तरी गाजा पट्टी में पहुंचायी जानी चाहिए और मानवीय युद्धविराम हासिल करना होगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम