चीन ने हांगकांग के "राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक" को बदनाम और निंदा करने पर कड़ा असंतोष और विरोध जताया

2024-03-20 19:10:47

19 मार्च को, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की विधान परिषद ने सर्वसम्मति से "राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक" पारित किया। लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, यूरोपीय संघ आदि ने इस पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 20 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने हांगकांग के "राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक" को बदनाम करने और निंदा करने वाले कुछ देशों और संस्थानों पर कड़ा असंतोष और दृढ़ता के साथ विरोध व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि हांगकांग एसएआर की विधान परिषद ने इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए एसएआर की संवैधानिक जिम्मेदारी को आगे लागू करने, हांगकांग के विकास के लिए सुरक्षित नींव का निर्माण करने, नए युग और नई यात्रा में "एक देश दो प्रणाली" के विकास करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।

लिन च्येन ने बल देते हुए कहा कि चीन सरकार राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने और "एक देश दो प्रणाली" नीति को लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। साथ ही, हांगकांग के मामलों में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करने के अपने दृढ़ संकल्प पर अटल है। "राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा पर विधेयक" पर कोई भी हमला या धब्बा कभी सफल नहीं होगा और अवश्य ही विफल होगा।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम