हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये मसौदा विनियम पर दूसरी बहस फिर शुरू
2024-03-19 14:25:03
19 मार्च को सुबह 9 बजे, चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की विधान परिषद ने एक अतिरिक्त बैठक आयोजित की, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के लिये मसौदा विनियम पर दूसरी बहस, संपूर्ण समिति के विचार-विमर्श और तीसरी बहस फिर से शुरू हुई हैं।
(हैया)