चीन इस्लामोफोबिया से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने में यूएन का समर्थन करता है

2024-03-18 18:33:46

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 18 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन "इस्लामोफोबिया से निपटने के उपाय" संकल्प का सह-प्रायोजक है। हम संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस प्रस्ताव को अपनाने का स्वागत करते हैं और इस्लामोफोबिया से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने में संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करते हैं।

बता दें कि 15 मार्च को इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए दूसरा अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने उसी दिन "इस्लामोफोबिया से निपटने के उपाय" पर एक मसौदा प्रस्ताव अपनाया, जिसमें सदस्य देशों से मुसलमानों के खिलाफ नफरत और हिंसा से निपटने के लिए आवश्यक उपाय करने का आग्रह किया गया।

लिन च्येन ने कहा कि गत वर्ष मार्च में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यता पहल का प्रस्ताव रखा था। चीन वैश्विक सभ्यता पहल की भावना को आगे बढ़ाने के लिए इस्लामिक देशों और सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करना चाहता है, खुलेपन और समावेशिता का पालन करते हुए आदान-प्रदान और संवाद को बढ़ावा देना चाहता है, और विश्व सभ्यताओं की विविधता की रक्षा करना चाहता है। साथ ही, चीन धार्मिक घृणा के कृत्यों का दृढ़ता से विरोध करता है, और इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने वाली भूमि को खत्म करने का प्रयास करता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम