सीजीटीएन पोलः अमेरिकी शैली वाला लोकतंत्र बीमार है

2024-03-16 18:20:15

अमेरिका लंबे समय से खुद को लोकतंत्र का मॉडल मानता है लेकिन सीएमजी के अधीन सीजीटीएन द्वारा चीनी रनमिन विश्वविद्यालय के साथ किये गये एक वैश्विक सर्वेक्षण के परिणामों से ज़ाहिर है कि इस सर्वे में भाग लेने वाले 71.1 प्रतिशत लोगों का विचार है कि अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में गंभीर खामियां मौजूद हैं ,जो लोकतंत्र की केंद्रीय अवधारणा के प्रतिकूल है ।70.4 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अमेरिका दूसरे देशों के लिए तथाकथित अनुकरणीय लोकतांत्रिक मॉडल प्रदान नहीं कर सकता। अमेरिकी शैली वाला लोकतंत्र बीमार हो गया है । 

इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 72.5 प्रतिशत लोगों के विचार में जनता को सिर्फ चुनाव के समय याद किया जाता है ,जबकि चुनाव के बाद राजनीतिज्ञ जनता को भूल जाते हैं । 68 प्रतिशत लोगों के विचार में अमेरिकी शैली लोकतंत्र सिर्फ गिने-चुने अमीरों के लिए पैसों का खेल है । 85 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अमेरिका के दो मुख्य दलों के संघर्ष से अमेरिकी समाज का विभाजन गंभीर हो रहा है ।

इस के अलावा 88.3 प्रतिशत लोगों का विचार है कि सच्चे लोकतंत्र को जनता की इच्छा प्रतिबिंबित करनी है और जन सेवा करनी है और जनता की निगरानी स्वीकार करनी है ।

बता दें कि अमेरिका ,जर्मनी ,भारत ,ब्राजील समेत 32 देशों के 39315 लोगों ने सीजीटीएन के इस सर्वे में भाग लिया ।

 (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम