चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालिया ज्वलंत मुद्दों पर सवालों के जवाब दिये

2024-03-16 16:01:28

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता चांग श्याओकांग ने 15 मार्च को हालिया ज्वलंत मुद्दों पर सवालों के जवाब दिये ।

दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलिपींस के तटरक्षक बलों के पोत टकराव की चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि फिलिपींस को उकसाने की काररवाई बंद कर स्थिति को जटिल नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि रनआईच्याओ समेत नानशा द्वीप समूह और उसके आसपास के समुद्र पर चीन की अविवादित प्रभुसत्ता है । चीन अपने हितों की सुरक्षा करने की प्रतिबद्धता पर अटल है ।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में बयान जारी कर कहा कि तथाकथित अरुणाचल प्रदेश में सरा सुरंग खुलने से भारतीय सेना की युद्ध तैयारी का स्तर उन्नत होगा ।भारत ने भारत-चीन सीमा पर अतिरिक्त दस हजार नये सैनिक तैनात किये हैं । इसके प्रति प्रवक्ता ने कहा कि त्सांग नान शुरु से ही चीन की भूमि रही है । चीन कभी भी भारत के गैरकानूनी रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को नहीं मानता और इस का विरोध करता है ।

उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में चीन-भारत सीमा स्थिति आम तौर पर स्थिर है । दोनों पक्ष राजनियक व सैन्य माध्यमों से इस मुद्दे पर प्रभावी संपर्क बनाए हुए हैं ।हम भारत से सीमा सवाल को जटिल बनाने वाली किसी भी काररवाई को बंद करने की मांग करते हैं । चीनी सेना हमेशा उच्च स्तरीय सतर्कता बरतती है और देश की प्रभुसत्ता तथा प्रादेशिक अखंडता की डटकर रक्षा करती है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम