अंतर्राष्ट्रीय लोगों को उम्मीद है कि चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास दुनिया के लिए और अधिक अवसर लाएगा

2024-03-15 14:44:10

चीनी अख़बार "चाइना डेली" ने 14 मार्च को एक लेख प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि इस वर्ष चीन द्वारा प्रस्तुत सरकारी कार्य रिपोर्ट में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की लगभग 5 प्रतिशत वृद्धि का अपेक्षित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य न केवल इस वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि के लिए पिछले आईएमएफ़ और विश्व बैंक की अपेक्षाओं से अधिक है, बल्कि अमेरिका और यूरोप के लिए आईएमएफ़ के विकास पूर्वानुमान से भी कहीं अधिक है।

कई अंतरराष्ट्रीय लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इस साल लगभग 5 प्रतिशत के अपने जीडीपी विकास लक्ष्य को हासिल कर लेगी। चीन वैश्विक आर्थिक विकास का एक प्रमुख चालक बना रहेगा, और वे चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास दुनिया के लिए और अधिक अवसर लाने के लिए तत्पर हैं।

सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में शासन और स्थिर विकास अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष लॉरेंस लोह ने कहा कि चीन का जीडीपी विकास लक्ष्य "बहुत यथार्थवादी" है और घरेलू खपत को बढ़ावा देने और उभरते उद्योगों को विकसित करने की सरकार की योजनाएं भी विकास लक्ष्य हासिल करने में मदद करेंगी। चीन में हरित प्रौद्योगिकी विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

वहीं, फ्रांसीसी नैटिक्सिस बैंक के एशिया प्रशांत क्षेत्र की मुख्य अर्थशास्त्री एलिसिया गार्सिया हेरेरो ने "चाइना डेली" को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि चीन नवीकरणीय ऊर्जा का वैश्विक चालक है। यह देश सौर पैनल निर्माण और नई ऊर्जा बैटरी उत्पादन में दुनिया में अग्रणी है।

उधर, अफ्रीका नीति अनुसंधान संस्थान के चीन-अफ्रीका केंद्र के कार्यकारी निदेशक डेनिस मुनेने का कहना है कि इस वर्ष चीन की सरकारी कार्य रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि चीन उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास और उचित रूप से आर्थिक उत्पादन में वृद्धि जारी रख रहा है। चीन के आर्थिक विकास से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लाभ होता है, और चीन की निरंतर आर्थिक सफलता का प्रभाव उसकी सीमाओं तक सीमित नहीं है।

डेनिस मुनेने के विचार में वैश्विक सार्वजनिक वस्तुएँ प्रदान करके चीन ने कुछ विकसित और विकासशील देशों को आर्थिक परिवर्तन हासिल करने में मदद की है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम