छ्योशी पत्रिका में सीपीसी आत्म सुधार पर शी चिनफिंग का आलेख जारी होगा

2024-03-15 18:58:02

16 मार्च को प्रकाशित होने वाले छ्योशी पत्रिका में सीपीसी के आत्म सुधार पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी किया जाएगा ।

इस आलेख में बल दिया गया है कि राष्ट्र-शासन में सबसे पहले पार्टी –शासन करना है । पार्टी की समृद्धि से ही देश शक्तिशाली हो सकेगा । 20वीं सीपीसी कांग्रेस ने पार्टी के सख्त प्रबंधन की ऐतिहासिक उपलब्धियों का सार किया और मांग की गयी कि समग्र पार्टी को हर समय एक बड़ी पार्टी के नाते अपनी विशिष्ट समस्याओं का समाधान करने पर सुदृढ़ता से कायम रहना चाहिए ।यह नये युग के नये अभियान में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है ।

इस आलेख में कहा गया कि सीपीसी अब विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है और विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में सत्तारूढ़ पार्टी है ।उसे महान कार्य का अंजाम देने का विशाल लाभ है ,फिर भी पार्टी और राष्ट्र के शासन में विशेष कठिनाईयां है ।

ध्यान रहे छ्योशी मैग्जीन सीपीसी केंद्रीय कमेटी की एक फ्लैगशिप मैग्जीन है ।

  (वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम