फिलिपींस को दक्षिण चीन सागर सवाल का उपयोग कर विवाद नहीं छेड़ना चाहिएः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-14 18:22:55

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 14 जनवरी को फिलिपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के संबंधित कथन को लेकर कहा कि फिलिपींस  अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित करना बंद कर दक्षिण चीन सागर मुद्दों का उपयोग कर वाद-विवाद छेड़कर बाहरी शक्ति लेकर उस क्षेत्र की शांति व स्थिरता बर्बाद करना बंद करना चाहिए ।

प्रवक्ता ने बल दिया कि चीन ने सबसे पहले दक्षिण चीन सागर के विभिन्न द्वीपों व संबंधित समुद्री क्षेत्र का पता लगाया ,उसे नाम दिया और विकास किया । चीन ने सबसे पहले उन द्वीपों और संबंधित जल क्षेत्रों पर प्रभुसत्ता लागू कर शासन किया । दूसरे विश्व युद्ध के बाद चीन सरकार ने काहिरो घोषणा और पोजतान घोषणा के मुताबिक जापान द्वारा गैर कानूनी रूप से कब्ज़े किये गये दक्षिण चीन सागर के विभिन्न द्वीपों को वापस लिया और प्रभुसत्ता की बहाली की । दक्षिण चीन सागर पर चीन के पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय अभ्यास के अनुकूल है ।

(वेइतुंग)

   

 

रेडियो प्रोग्राम