चीनी विदेश मंत्रालय ने वांग यी की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आगामी यात्रा का परिचय दिया

2024-03-14 18:24:27

14 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने यह घोषणा की कि न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के निमंत्रण पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी 17 से 21 मार्च तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान वांग यी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ चीन-ऑस्ट्रेलिया राजनयिक और रणनीतिक वार्ता का सातवां दौर करेंगे।

   चीनी प्रवक्ता ने पत्रकार के संबंधित सवाल का जवाब देते हुए इसका परिचय दिया कि चीन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार हैं। इस वर्ष चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की राजकीय यात्रा की 10वीं वर्षगांठ है, साथ ही चीन और न्यूजीलैंड तथा चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है। यह 7 वर्षों के बाद चीनी विदेश मंत्री की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की एक बार फिर यात्रा है, जो इस वर्ष चीन और दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की शुरुआत करेगी।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान वांग यी द्विपक्षीय संबंधों और आम चिंता के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और नेताओं के साथ विचारों का व्यापक और गहन रूप से आदान-प्रदान करेंगे। चीन दोनों देशों के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न सहमति को लागू करना, रणनीतिक संचार को मजबूत करना, आपसी विश्वास को बढ़ाना, आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करना चाहता है, ताकि चीन-न्यूजीलैंड और चीन-ऑस्ट्रेलिया सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध की स्थिरता और दीर्घकालिक विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जा सके, विश्व शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में सकारात्मक योगदान दिया जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम