सीमा सवाल चीन और भारत संबंधों का पूरा विषय नहीं हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-14 15:51:28

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 मार्च हुई प्रेस वार्ता में चीन भारत संबंध पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के ताज़ा कथन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीमा सवाल चीन भारत संबंधों का पूरा विषय नहीं है । उसे द्विपक्षीय संबंधों के समुचित स्थान पर रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का विचार है कि सीमा पर वर्तमान घटनाक्रम का यथाशीघ्र ही समाधान करना दोनों देशों का समान हित है ।आशा है कि दोनों पक्ष दो देशों के नेताओं की समानताओं और संबंधित समझौतों की भावना के मुताबिक राजनयिक और सैन्य माध्यम का संपर्क बनाए रखकर यथाशीघ्र ही दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य योजना निकालेंगे ।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत चीन के साथ आगे बढ़कर रणनीतिक व दूरगामी दृष्टि से द्विपक्षीय संबंध देखेगा और पारस्परिक विश्वास की मज़बूती ,वार्ता व सहयोग ,मतभेद के समुचित हल पर कायम रहेगा और गलत समझ ,जानबूझ कर बाधा डालने और वाद-विवाद से बचेगा और एक साथ द्विपक्षीय संबधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ाएगा।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम