अमेरिका को मानवाधिकार के मुद्दों पर दोहरे मापदंड खेलना बंद करना चाहिए:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-13 18:19:34

13 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने 12 तारीख को एक रमजान मीडिया बयान जारी कर कहा कि चीन के शिनच्यांग में उइगुर, म्यांमार और बांग्लादेश में रोहिंग्या और गाज़ा में फिलिस्तीनियों सहित मुस्लिम समूह संघर्ष और दर्द का सामना कर रहे हैं। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

  इसके जवाब में चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन के शिनच्यांग में सामाजिक स्थिरता, आर्थिक विकास और धार्मिक सद्भाव है। उइगुर समेत सभी जातीय समूहों के लोगों के मानवाधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। शिनच्यांग में कोई संघर्ष नहीं है, लेकिन गाज़ा में संघर्ष है। शिनच्यांग में मुसलमानों को भूख, निष्कासन या हत्या का सामना नहीं करना पड़ा है। लेकिन गाज़ा पट्टी में लाखों मुसलमान भुखमरी, निष्कासन और हत्या से पीड़ित हैं।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को मानवाधिकार के मुद्दों पर दोहरे मापदंड खेलना बंद करना चाहिए, गाज़ा में मानवीय मुद्दों पर राजनीति करना बंद करना चाहिए और गाज़ा में युद्ध को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रयासों में विशेष रूप से बाधा डालनी बंद करनी चाहिए। गाज़ा में मुसलमानों की जान बचाने के लिए अमेरिका को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम