आस्ट्रेलिया के साथ वार्ता व सहयोग बढ़ाना चाहता है चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-13 18:18:45

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में चीन-आस्ट्रेलिया संबंध को लेकर कहा कि चीन पारस्परिक सम्मान ,समानता आपसी लाभ और मतभेद ताक पर रखकर समानता ढूंढने के सिद्धांत का पालन कर आस्ट्रेलिया के साथ वार्ता व सहयोग बढ़ाना चाहता है ताकि द्विपक्षीय संबंध का स्थिर व स्वस्थ विकास हो सके ।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से चीन और आस्ट्रेलिया ने वार्ता कर एक दूसरे के लिए चिंताजनक मुद्दों का समुचित हल किया और दोनों देशों के संबंधों में सुधार लाने का रूझान बढ़ाया ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम