दक्षिण चीन सागर के द्वीपों पर चीन की प्रभुसत्ता:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-12 18:19:10

 12 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर फिलीपींस के विदेश मंत्रालय के रुख पर सवाल पूछा। चीनी विदेश मंत्रालय ने इसका जवाब दिया।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण चीन सागर के द्वीपों पर चीन की निर्विवाद प्रभुसत्ता है। चीन और फिलीपींस के बीच दक्षिण चीन सागर में कोई प्रादेशिक भूमि का विवाद नहीं है। चीन ने फिलीपींस के साथ संबंधों और दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता की रक्षा करने के आधार पर फिलीपींस को समुद्री स्थिति को नियंत्रित करने और समुद्र से संबंधित सहयोग करने की पहल का प्रस्ताव दिया। यह पूरी तरह से बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को प्रबंधित करने में चीन की ईमानदारी और सद्भावना को दर्शाता है। अफसोस की बात है कि फिलीपींस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और वह समुद्र में अक्सर उल्लंघनकारी और उत्तेजक कृत्यों में भी संलग्न रहता है। इससे दोनों पक्षों के बीच संचार और सहयोग के माहौल को गंभीर नुकसान पहुंचता है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चीन का रूख सुसंगत है। चीन बातचीत और परामर्श के माध्यम से फिलीपींस के साथ मतभेदों को उचित रूप से हल करना चाहता है। साथ ही चीन प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की मजबूती से रक्षा करने के लिए दृढ़ कदम उठाएगा।

(वनिता)

 

 

रेडियो प्रोग्राम