चीन के गुणवत्ता विकास से विश्व में अधिक मौकों की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय समुदाय:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-03-12 18:18:07

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 12 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान वर्ष चीन के दो सम्मेलनों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एक ऐसा चीन देखा है जो स्थिरता से आगे बढ़ रहा है ,पहल व सृजन कर रहा है और वह खुला ,एकतापूर्ण तथा आत्म विश्वास से भरा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास की विशाल संभावनाओं पर बड़ी आशा बांधता है और प्रतीक्षा करता है कि चीन का गुणवत्ता विकास विश्व के लिए अधिक मौका लाएगा ।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट में प्रस्तुत पाँच प्रतिशत वृद्धि लक्ष्य ने चीनी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन ,संभावना और जीवंत शक्ति दिखायी है ।अंतरराष्ट्रीय लोकमत के विचार में अनिश्चितताओं से भरी वर्तमान विश्व अर्थव्यवस्था में चीन का 5 प्रतिशत वृद्धि लक्ष्य महत्वकांक्षा है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम