14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन समाप्त (अपडेट)
14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन सुचारू रूप से विभिन्न कार्य पूरा कर 11 मार्च की दोपहर के बाद पेइचिंग जन वृहद भवन में समाप्त हुआ ।शी चिनफिंग समेत चीनी नेतागण इस में उपस्थित हुए ।
महासभा में सरकारी कार्य रिपोर्ट ,एनपीसी की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट ,सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट ,सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट की पुष्टि की गयी और वर्ष 2024 राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक योजना तथा वर्ष 2024 केंद्रीय बजट को मंज़ूरी दी गयी ।
महासभा में मतदान से संशोधित राज्य परिषद का संगठित कानून भी पारित किया गया । नये कानून में स्पष्ट किया गया कि राज्य परिषद प्रशासनिक निगरानी तंत्र संपूर्ण बनाकर प्रशासनिक अधिकारों के संचालन के नियंत्रण और निगरानी को मज़बूत करता है । नये कानून में राज्य परिषद के सदस्यों के प्रति अनुशासन की मांग भी संपूर्ण बनायी गयी।
(वेइतुंग)