चीन और अमेरिका के लोगों के बीच अधिक संपर्क और आदान-प्रदान की चीनी विदेश मंत्रालय की आशा

2024-03-11 16:36:58

 11 मार्च को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने यह सवाल पूछा कि हाल ही में कैलिफोर्निया स्टेट के सेन फ्रांसिस्को की मेयर ब्रीड ने विभिन्न जगतों के लोगों को संयुक्त रूप से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को एक सार्वजनिक पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि पिछले साल नवंबर में अमेरिकी मैत्री समूहों के संयुक्त स्वागत भोज में राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भाषण चीन-अमेरिका संबंधों के गैर-सरकारी आधार पर केंद्रित था। सेन फ्रांसिस्को दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान के लिए एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण आधार प्रदान कर सकता है। सेन फ्रांसिस्को लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान से दोनों देशों के बीच दोस्ती को बढ़ावा देना चाहता है और सेन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर में विशाल पांडा के आने के लिए तैयार है। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हम दोनों देशों के लोगों के बीच अधिक संपर्क और आदान-प्रदान की आशा करते हैं और उसे प्रोत्साहित करते हैं, ताकि संयुक्त रूप से नए युग में दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता की कहानी लिखना जारी रखें और चीन-अमेरिका सहयोग के पारस्परिक लाभकारी मॉडल बनाएं। विशाल पांडा चीन और अमेरिका की जनता के बीच दोस्ती के दूत हैं। हम अमेरिका के साथ मिलकर लगातार विशाल पांडा के संरक्षण सहयोग करेंगे, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता और आपसी समझ बढ़ाया जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम