शी चिनफिंग ने तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति म्विनिल के निधन पर तंजानियाई राष्ट्रपति हसन को शोक संदेश भेजा
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति म्विनिल के निधन पर तंजानियाई राष्ट्रपति हसन को शोक संदेश भेजा।
शी ने अपने संदेश में चीन सरकार व चीनी जनता की ओर गहरा शोक जताया और तंजानियाई सरकार व जनता तथा म्विनिल के संबंधियों के प्रति संवेदना प्रकट की ।
शी ने कहा कि म्विनिल एक श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ ,नेता और चीनी जनता के पुराने दोस्त थे ।उन्होंने चीन- तंजानिया संबंध के विकास के लिए अहम योगदान दिया ।चीनी पक्ष तंजानिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों की मित्रता व सहयोग का विस्तार करने और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को तैयार है ।
(वेइतुंग)