शी चिनफिंग ने तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति म्विनिल के निधन पर तंजानियाई राष्ट्रपति हसन को शोक संदेश भेजा

2024-03-10 16:37:48

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति म्विनिल के निधन पर तंजानियाई राष्ट्रपति हसन को शोक संदेश भेजा।

शी ने अपने संदेश में चीन सरकार व चीनी जनता की ओर गहरा शोक जताया और तंजानियाई सरकार व जनता तथा म्विनिल के संबंधियों के प्रति संवेदना प्रकट की ।

शी ने कहा कि म्विनिल एक श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ ,नेता और चीनी जनता के पुराने दोस्त थे ।उन्होंने चीन- तंजानिया संबंध के विकास के लिए अहम योगदान दिया ।चीनी पक्ष तंजानिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों की मित्रता व सहयोग का विस्तार करने और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को तैयार है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम