इज़रायली हवाई हमले से मध्य गाजा में 18 लोगों की मौत

2024-03-10 17:05:37

9 मार्च को फिलिस्तीनी टीवी रिपोर्टों के अनुसार, इज़रायली सेना ने उस दिन मध्य गाजा के कई निवासों पर हवाई हमला किया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।

   रिपोर्ट के अनुसार 9 तारीख को इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी के मध्य क्षेत्र में नुसीरत शरणार्थी शिविर के कई आवासीय इमारतों पर एक हवाई हमला किया, जिसमें 13 लोग मारे गए। इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी के केंद्रीय शहर डेलब्ला में दो घरों पर पर हवाई हमला किया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

  फ़िलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने 9 मार्च को एक बयान जारी कर कहा कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इस चरण के फ़िलिस्तीन-इज़राइली संघर्ष के प्रकोप के बाद से गाज़ा क्षेत्र को लगभग 30 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय भवन क्षति अनुपात 80% होने का अनुमान है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम