चीन ने दक्षिण चीन सागर में एक बड़े तेल फील्ड का पता लगाया

2024-03-08 10:52:39

चीनी समुद्रीय तेल ग्रुप लिमिटेड कंपनी ने 8 मार्च को घोषणा की कि दक्षिण चीन सागर के पर्ल रीवर माउथ बेसिन  में देश के पहले डीप वार्टर और डीप लेयर बड़े तेल फील्ड का पता लगा है ।वहां तेल और गैस का भंडारण 10 करोड़ 20 लाख टन तेल इक्ववलेंटहै ।   

परिचय के अनुसार यह तेल फील्ड शेनचन शहर से करीब 300 किलोमटीर दूर है ।उसकी औसत गहराई पानी के नीचे 500 मीटर है और कुएं की गहराई 4831 मीटर है ।परीक्षण के अनुसार प्रतिदिन तेल व गैस का उत्पादन एक हजार टन तेल इक्वीवलेंट है ,जो एक नया रिकार्ड है ।

चीनी समुद्रीय तेल लिमिटेड कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी चो शिनहुआई ने बताया कि वर्तमान में चीन के डीप वार्टर व डीप लेयर क्षेत्र के अंवेषण का स्तर नीचा है ,जो भविष्य में तेल व गैस के भंडारण व उत्पादन वृद्धि का महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा ।

(वेइतुंग)

  

 

रेडियो प्रोग्राम