हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी नियमावली का मसौदा विचारार्थ करने के लिए प्रस्तुत

2024-03-08 16:00:07

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 8 मार्च को अपनी वेबसाइट पर राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी की नियमावली का मसौदा जारी किया और विधान परिषद में विचारार्थ करने के लिए इसे प्रस्तुत किया। इसका उद्देश्य जल्द से जल्द राष्ट्रीय सुरक्षा की कारगर गारंटी सुनिश्चित करना है।

हांगकांग के विधान परिषद के अध्यक्ष ल्यांग च्वुनयेन ने प्रक्रिया के नियम के अनुसार 8 मार्च को सुबह 11 बजे विधान परिषद का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया।

बताया जाता है कि हांगकांग सरकार ने 30 जनवरी से 28 फरवरी तक हांगकांग के बुनियादी कानून की नंबर 23 धारा पर सार्वजनिक परामर्श किया। 98.6 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया और सकारात्मक सुझाव दिया। इससे जाहिर है कि कानून का मजबूत जनमत आधार है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम