चीन निजी अर्थव्यवस्था संवर्धन कानून आदि बनाएगा

2024-03-08 16:28:58

चीन की एनपीसी की स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में, चीन नागरिकों के देश का मालिक होने की प्रणाली की गारंटी को मजबूत करने के बारे में प्रतिनिधि कानून, निगरानी कानून और पर्यवेक्षण कानून आदि कानूनों में संशोधन करेगा। चीन एक नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेजी लाने और सुधारों को व्यापक रूप से गहरा करने के बारे में ग्रामीण सामूहिक आर्थिक संगठन कानून और निजी अर्थव्यवस्था संवर्धन कानून आदि कानून तैयार करेगा। साथ ही चीन खनिज संसाधन कानून, उद्यम दिवालियापन कानून और अनुचित प्रतिस्पर्धा विरोधी कानून आदि कानूनों में संशोधन करेगा। इसके अलावा, चीन अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली और क्षमता आधुनिकीकरण को बढ़ाने के बारे में आपातकालीन प्रतिक्रिया व प्रबंधन कानून और ऊर्जा कानून आदि तैयार करेगा और राष्ट्रीय प्रतिरक्षा शिक्षा कानून व साइबर सुरक्षा कानून में संशोधन करेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम