14वीं एनपीसी का दूसरा सत्र 9 मार्च को लोगों की आजीविका के मुद्दे पर करेगा प्रेस ब्रीफिंग

2024-03-08 16:26:46

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) 9 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे राजधानी पेइचिंग स्थित मीडिया केंद्र के प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में लोगों की आजीविका के मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसमें चीनी शिक्षा मंत्री हुआई चिनफेंग, चीनी मानव संसाधन और सामाजिक कारंटी मंत्री वांग श्याओफिंग, चीनी आवास एवं शहरी-ग्रामीण विकास मंत्री नी होंग, रोग नियंत्रण और रोकथाम के चीनी राष्ट्रीय प्रशासन ब्यूरो के निदेशक वांग हेशेंग शिक्षा, रोजगार व सामाजिक गारंटी, आवास और चिकित्सा व रोग नियंत्रण आदि संबंधित मुद्दों पर चीनी और विदेशी पत्रकारों द्वारा उठाए गए प्रासंगिक प्रश्नों का जवाब देंगे।

2024 के दो सत्र द्वारा जारी प्रेस प्रमाण-पत्रों के साथ इस प्रेस ब्रीफिंग में भाग लेने के लिये चीनी और विदेशी पत्रकारों का स्वागत है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम