चीन स्विट्जरलैंड समेत 6 देशों के लिए वीजा छूट नीति लागू करेगा

2024-03-07 19:25:35

चीन और विदेशों के बीच लोगों के आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने के लिए, चीन ने वीजा छूट वाले देशों के दायरे का विस्तार करने का निर्णय लिया है। चीन स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम और लक्ज़मबर्ग आदि 6 देशों के सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट नीति का संचालन करेगा।

वर्ष 2024 के 14 मार्च से 30 नवंबर तक, उपरोक्त 6 देशों के सामान्य पासपोर्ट धारक बिना वीज़ा के चीन में प्रवेश कर सकते हैं, यदि वे 15 दिन के भीतर व्यापार करने, पर्यटन करने, रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलने और पारगमन करने के लिए चीन आते हैं। वहीं, उपर्युक्त देशों के लोग जो वीज़ा छूट की शर्तों को पूरा नहीं करते, उन्हें अभी भी चीन में प्रवेश करने से पहले वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम