चीन ने दक्षिण सूडान की राजनीतिक प्रक्रिया के लिए रचनात्मक समर्थन देने की अपील की

2024-03-06 10:09:27

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि मंडल के चार्ज द अफेयर्स ताई पिन ने 5 मार्च को सुरक्षा परिषद के दक्षिण सूडान सवाल पर एक बैठक में भाषण देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दक्षिण सूडान की राजनीतिक प्रक्रिया के लिए रचनात्मक समर्थन देने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण सूडान के विभिन्न पक्षों द्वारा संबंधित समझौते को जल्दी से लागू करने का समर्थन करता है ताकि राजनीतिक संक्रमण और आम चुनाव के लिए लाभकारी स्थिति तैयार की जाए। उल्लेखनीय बात है कि आम चुनाव दक्षिण सूडान का आंतरिक मामला है । दक्षिण सूडान को राजनीतिक संक्रमण और आम चुनाव की तैयारी में कई कठिनाइयां हैं । अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धैर्य रखते हुए दक्षिण सूडान की प्रभुसत्ता का पर्याप्त सम्मान करना चाहिए ।

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा परिषद को दक्षिण सूडान और अफ्रीकी देशों की अपील के अनुरूप यथाशीघ्र ही उस पर लगाये गये प्रतिबंध हटाने चाहिए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम