चीनी समुद्री तट रक्षक बल देश की समुद्री अधिकार की दृढ़ रक्षा करेगा

2024-03-05 17:03:57

चीनी समुद्री तट रक्षक बल के प्रवक्ता कान यू ने कहा कि 5 मार्च को फिलीपींस ने अपने वचन का उल्लंघन कर चीन के नानशा द्वीप समूह स्थित रनआईच्याओ रीफ के आसपास समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए जानबूझकर दो तट रक्षक जहाज और दो आपूर्ति जहाज भेजे और अवैध रूप से "समुद्र तट पर बैठे" युद्धपोतों को आपूर्ति पहुंचायी।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन के समुद्री तट रक्षक बल ने कानून के अनुसार सख्ती से नियंत्रण किया और मानवीय कारणों से आवश्यक जीवन सामग्री पहुंचाने वाले फिलीपींस के एक जहाज के खिलाफ अस्थाई विशेष व्यवस्था की। चीन का निपटान उचित, कानूनी, पेशेवर और मानकीकृत है। इसके दौरान फिलीपींस के नंबर 4407 तटरक्षक जहाज ने चीन की चैतावनी की अनदेखी कर समुद्र में टकराव रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियम का उल्लंघन किया और गैर-पेशेवर व खतरनाक तरीके से जानबूझकर सामान्य कानून के कार्यान्वयन करने वाले चीन के नंबर 21555 तट रक्षक नाव को टक्कर मारी। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से फिलीपींस की है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि फिलीपींस ने अपना वादा तोड़कर जानबूझकर परेशानी पैदा की और दुर्भावनापूर्ण प्रचार किया। इससे दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा। चीनी समुद्री तट रक्षक बल हर समय किसी भी उल्लंघन और उकसावे भरी कार्रवाई का दृढ़ जवाब देने के लिए तैयार है और देश की प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता और समुद्री अधिकार की दृढ़ रक्षा करता रहेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम