14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन उद्घाटित

2024-03-05 09:18:02

5 मार्च की सुबह 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ ।शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के करीब 2900 सदस्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित हैं ।

इस अधिवेशन में सरकारी रिपोर्ट पर विचार विमर्श कर इस की पुष्टि की जाएगी । वर्तमान वर्ष चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है और 14वीं पंचवर्षीय योजना पूरा करने का कुंजीभूत वर्ष भी है ।कुंजीभूत वर्ष में चीन सरकार द्वारा कैसे कुंजीभूत नीति लागू करना और चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाना ध्यानाकर्षक है ।

कार्यसूची के अनुसार राष्ट्रीय योजना रिपोर्ट और बजट रिपोर्ट उद्घाटन समारोह पर पुष्टि के लिए प्रस्तुत की जाएगी ।राज्य परिषद के संगठन कानून का संशोधन मसौदा भी पुष्टि के लिए प्रस्तुत किया जाएगा ।

यह अधिवेशन सात  दिन तक चलेगा ।

(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम