चीनी सरकार कार्य रिपोर्ट: संपत्ति अधिकार संरक्षण और बाजार पहुंच जैसे पहलुओं में प्रणालियों और नियमों के एकीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे

2024-03-05 10:58:37

5 मार्च को सुबह 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। समीक्षा के लिए प्रस्तुत की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में, चीन एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के निर्माण में तेजी लाएगा और संपत्ति अधिकार संरक्षण, बाजार पहुंच, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और सामाजिक ऋण जैसे पहलुओं में प्रणालियों और नियमों के एकीकरण को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन कारकों के बाज़ार-आधारित आवंटन के व्यापक सुधार के पायलट कार्यक्रम को गहरा करेगा, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की समीक्षा पर प्रशासनिक नियमों को प्रख्यापित करेगा और प्रमुख क्षेत्रों, उभरते क्षेत्रों और विदेश से संबंधित क्षेत्रों में नियामक नियमों में सुधार करेगा, बोली बाज़ार के विनियमन और प्रबंधन को मजबूत करेगा। चीन कानून के अनुसार पर्यवेक्षण का पालन करेगा और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की बाज़ार व्यवस्था को दृढ़ता से बनाए रखेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम