चीन सक्रिय वित्तीय नीति और स्थिर मौद्रिक नीति जारी रखेगा

2024-03-05 10:29:06

5 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में प्रस्तुत सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2024 में चीन सक्रिय वित्त नीति और स्थिर मुद्रा नीति जारी रखेगा ।।सक्रिय वित्त नीति को समुचित और मज़बूत होना और उस की गुणवत्ता व कार्यकुशलता में सुधार लाना आवश्यक है।

रिपोर्ट में कहा गया कि देश के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान में कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण की पूंजी संबंधी सवाल के हल के लिए वर्तमान वर्ष से लगातार कई साल तक लांग टर्म विशेष स्टेट बांड जारी किये जाएंगे ।

रिपोर्ट में कहा गया कि रनमिनपी विनिमय दर की समुचित व संतुलित स्तर पर आम स्थिरता बनाए रखी जाएगी ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम