वर्ष 2024 में चीन की जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य 5 प्रतिशत के आसपास

2024-03-05 10:07:08

5 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा पर प्रस्तुत चीन सरकार की कार्य रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2024 में चीनी आर्थिक विकास का लक्ष्य 5 प्रतिशत के आसपास है ।

इस कार्य रिपोर्ट में अन्य प्रमुख अनुमानित लक्ष्य भी पेश किये गये ।शहरों व कस्बों में नये रोज़गार 1 करोड़ 20 लाख से अधिक होंगे जबकि सर्वेक्षण से प्राप्त की बेरोजगार दर 5.5 प्रतिशत के आसपास है । उपभोक्ता वस्तु कीमत(सीपीआई) की वृद्धि दर 3 प्रतिशत के आसपास होगी ।नागरिकों की आय वृद्धि आर्थिक वृद्धि के बराबर होगी ।अंतरराष्ट्रीय आय व्यय का आम संतुलन बना रहेगा ।अनाज उत्पादन 6 खरब 50 अरब किलोग्राम होगा । प्रति यूनिट जीडीपी की ऊर्जा खपत 2.5 प्रतिशत कम होगी। पारिस्थितिकी व पर्यावरण की गुणवत्ता निरंतर सुधरेगी ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम