ली ह्वी ने रूसी उप विदेश मंत्री गालुजिन के साथ वार्ता की

2024-03-04 09:56:23

2 मार्च की रात चीन सरकार के यूरेशिन मामले के विशेष प्रतिनिधि ली ह्वी मॉस्को पहुंचे ।उन्होंने रूसी उपविदेश मंत्री मिखाइल गालुजिन के साथ वार्ता कर चीन-रूस संबंध और यूक्रेन संकट पर रायों का गहन आदान- प्रदान किया ।

दोनों पक्षों के समान विचार हैं कि इस वर्ष चीन-रूस राजनयिक सबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है और चीन-रूस सांस्कृतिक वर्ष की शुरुआत भी है ।दोनों पक्षों को दोनों राजाध्यक्षों की महत्वपूर्ण समानताओं का पालन कर द्विपक्षीय संबंध और आगे बढ़ाना चाहिए ।

ली ह्वी ने कहा कि किसी भी संकट का अंत में समाधान करना वार्ता पर निर्भर है ।चीन यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए रूस ,यूक्रेन और संबंधित पक्षों के साथ समन्वय करना जारी रखेगा ।

गालुजिन सहमत हैं कि यूक्रेन संकट के अंतिम समाधान को वार्ता की ज़रूरत है ।उन्होंने चीन की विशिष्ट रचनात्मक भूमिका और दूसरे दौर की शटल राजनयिक गतिविधि की प्रशंसा की और चीन के साथ संवाद की मज़बूती बरक़रार रखने की आशा व्यक्त की ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम