डब्ल्यूटीओ का 13वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन संपन्न

2024-03-03 16:04:23

विश्व व्यापार संगठन का 13वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन 26 फरवरी से 2 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित हुआ। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने पूरी प्रक्रिया में सभी वार्ताओं में भाग लिया और सक्रियता से बातचीत व सहयोग को बढ़ावा दिया। सम्मेलन के सफल आयोजन में चीन ने महत्वपूर्ण योगदान किया, जिसकी विभिन्न पक्षों, संयुक्त अरब अमीरात और डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने प्रशंसा की।

गहन विचार-विमर्श के बाद सम्मेलन में एक प्लस दस व्यवहारिक उपलब्धियां मिलीं। सम्मेलन में अबू धाबी मंत्री घोषणा पत्र जारी किया गया। सदस्यों ने बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था मजबूत कर डब्ल्यूटीओ में सुधार लगातार बढ़ाने का वचन दिया। सम्मेलन में विकास के लिए निवेश सुविधा समझौता संपन्न किया गया और विवाद के निपटारे की व्यवस्था में सुधार पर मंत्रिस्तरीय निर्णय व ई-कॉमर्स कार्य योजना आदि दस्तावेज पारित किए गए। इसके अलावा, निगरानी में सहयोग और छोटी अर्थव्यवस्थाओं आदि विषयों पर भी उपलब्धियां मिलीं।

सम्मेलन के जरिए बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विश्वास बढ़ा और वैश्विक व्यापार व निवेश की उदारीकरण और सुविधा बढ़ाने में मजबूत उम्मीद जगी। चीन सक्रियता से सम्मेलन की उपलब्धियों का कार्यान्वयन करेगा, डब्ल्यूटीओ के सुधार में गहन रूप से भाग लेगा और व्यापक विकासशील सदस्यों के कानूनी हितों की रक्षा करेगा, ताकि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियम में सुधार और वैश्विक आर्थिक शासन के हिस्सेदारी में चीनी ज्ञान और चीनी समाधान का योगदान किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम