शी चिनफिंग ने सुल्योक को हंगरी का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

2024-03-01 19:19:14

29 फरवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सुल्योक तामस को हंगरी का राष्ट्रपति बनने पर बधाई संदेश भेजा।

अपने बधाई संदेश में शी ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन और हंगरी के बीच संबंधों में उच्च स्तरीय विकास कायम रहा है। दोनों देशों के बीच अक्सर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी सहयोग और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों में अच्छा सहयोग होता है। इस वर्ष चीन और हंगरी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है, और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए नए और महत्वपूर्ण अवसर सामने आए हैं।

शी ने कहा कि वह चीन-हंगरी संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं और दोनों देशों के लोगों के बीच पारंपरिक मित्रता को जारी रखने, राजनीतिक आपसी विश्वास और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने, उच्च गुणवत्ता वाले "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण में सहयोग को बढ़ावा देने, और चीन-हंगरी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति सुल्योक के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम