चीन-थाईलैंड पारस्परिक वीज़ा छूट समझौता आधिकारिक तौर पर लागू

2024-03-01 14:35:22

1 मार्च को चीन और थाईलैंड ने एक-दूसरे के नागरिकों को वीजा से छूट समझौते को आधिकारिक तौर पर लागू करने की शुरुआत की।

28 जनवरी को, चीन और थाईलैंड ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इस पारस्परिक वीज़ा छूट समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार, साधारण आधिकारिक पासपोर्ट व साधारण पासपोर्ट रखने वाले चीनी लोग और साधारण पासपोर्ट रखने वाले थाई लोग बिना वीज़ा के दूसरे देश में प्रवेश कर सकते हैं, जिसमें एक बार ठहरने की अवधि 30 दिनों से अधिक नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक 180 दिनों में प्रवास की अवधि 90 दिनों से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम