तिब्बत में ई-बिज़नेस का तेज़ विकास

2024-02-28 14:56:34

पिछले कुछ सालों से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में ई-बिज़नेस के तेज़ विकास का रूझान नज़र आ रहा है ।ऑनलाइन शॉपिंग ,मोबाइल भुगतान और लाइव स्ट्रीमिंग व्यापार तिब्बती लोगों के हर पहलुओं में प्रवेश कर रहा है ।ताज़ा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में तिब्बत में ऑनलाइन फुटकर बिक्री की कुल रकम 17 अरब 31 करोड़ युवान पार कर गयी ,जो गतवर्ष से 89.7प्रतिशत से अधिक है । इसमें ऑनलाइन वस्तुओं की खुदरा बिक्री की रकम 14 अरब 24 करोड़ युवान दर्ज हुई ,जो गतवर्ष से 92.1 प्रतिशत से अधिक है ।दोनों की वृद्धि दर देश में दूसरे स्थान पर रही।

परिचय के अनुसार चीन की मशहूर ऑनलाइन बिक्री कंपनी जे डी ने वर्ष 2011 में ल्हासा में तिब्बत का पहला डिलीवरी स्टेशन स्थापित किया। वर्ष 2017 में ल्हासा में जे डी कंपनी के लॉजिस्टिक्स पार्क का संचालन शुरू हुआ । अब जे डी ने तिब्बत में आधुनिक लॉजिस्टिक्स जाल का निर्माण पूरा किया है । तिब्बत के हर जिले में जे डी की डिलीवरी पहुंच सकती है ।

ल्हासा की नागरिक पाईमायांगचिन ने मीडिया को बताया कि पहले जब हम होम इलेक्ट्रिक एप्लायंस व फर्नीचर खरीदते थे ,तो ऑफलाइन दुकान जाते था या प्रदेश के बाहर से समान घर पर मंगवाते थे। रास्ता लंबा और असुविधाजनक होने की वजह से कीमत भी ज्यादा थी । अब हम घर में बैठकर शॉपिंग कर सकते हैं । सुबह जो चीजें खरीदी जाती हैं ,आम तौर पर शाम को मिल जाती हैं । अगर बड़ा होम एप्लायंस खरीदा जाता है ,तो जे डी के कर्मचारी डिलीवरी करने के बाद इंस्टॉल्लेशन भी करते  हैं , सब कुछ बहुत सुविधाजनक है। 

ई बिज़नेस के विकास साथ अब तिब्बत में कई इंटरनेट सिलेब्रिटी और विभिन्न दुकानों ने लाइव स्ट्रीम व्यापार शुरू किया है ,जो बड़ी संख्या वाले उपभोक्ता आकर्षित करते हैं । त्सीरनखांगचो उत्तर तिब्बत के नाछु शहर में एक किराना दुकान चलाती है ,जो रोज़मर्रा की चीजें ,स्टेशनरी ,स्नैक्स ,कॉस्मैटिक्स व विभिन्न छोटी सजावट की वस्तुएं बेचती हैं ।वे अब हर दोपहर के बाद टिकटॉक पर अपने अकाउंट पर दो से तीन घंटे तक सीधा प्रसारण करती हैं ।कुछ ही महीने के अंदर उन के फैंस की सख्या 14 हज़ार से अधिक हो गयी । हर बार सीधा प्रसारण करने के वक्त कई सौ लोग उन्हे ऑनलाइन देखते हैं ।उन्होंने मीडिया को बताया कि लाइव स्ट्रीम व्यापार से मुझे कार्य का दूसरा मॉडल मिला ।इंटरनेट से देश भर के ग्राहक मेरी दुकान आकर अपनी पसंदीदा माल चुन सकते हैं ।

आंकड़ों के अनुसार अब तिब्बत में ऑनलाइन सक्रिय दुकानों की संख्या 14900 से अधिक है और 30 हज़ार से अधिक रोजगार पैदा हुए ।उल्लेखनीय बात है कि अब तिब्बत के वाणिज्यिक विभाग सीमा पार ई बिज़नेस के विकास पर खास जोर दे रहा है ताकि तिब्बत के विदेश व्यापार की उन्नति और गुणवत्ता विकास को बढ़ावा मिले ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम