पेइचिंग में शी चिनफिंग और सिएरा लियोन के राष्ट्रपति बायो के बीच वार्ता हुई

2024-02-28 20:14:30

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 फरवरी की शाम को पेइचिंग में जन बृहद भवन में चीन की राजकीय यात्रा पर आए सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो के साथ वार्ता की।

इस दौरान, शी ने कहा कि चीन और सिएरा लियोन की दोस्ती का लंबा इतिहास है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन करते हैं, आर्थिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में कुशलतापूर्वक सहयोग करते हैं, और विश्व शांति व विकास जैसे मुद्दों पर घनिष्ठ रूप से समन्वय करते हैं। चीन और सिएरा लियोन के बीच संबंधों को चीन और अफ्रीका के बीच एकता और सहयोग के मॉडल के रूप में देखा जा सकता है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन उच्च स्तरीय राजनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने, व्यावहारिक और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों पर समन्वय को मजबूत करने और चीन-सिएरा लियोन संबंधों को एक नए स्तर पर बढ़ाने के लिए समर्पित है। उन्होंने सिएरा लियोन के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।

शी के मुताबिक, चीन सिएरा लियोन के लोगों को उनकी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप विकास पथ पर आगे बढ़ने का दृढ़ता से समर्थन करता है। चीन का लक्ष्य राज्य शासन पर सिएरा लियोन के साथ आदान-प्रदान को मजबूत करना और संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा सहित एक-दूसरे की प्रमुख चिंताओं का लगातार समर्थन करना है।

इसके अतिरिक्त, चीन चीनी उद्यमों को सिएरा लियोन में निवेश करने और व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करना चाहता है। उनका लक्ष्य सिएरा लियोन की कृषि, बुनियादी ढांचे के निर्माण, मानव संसाधन और अन्य क्षेत्रों को विकसित करने के लिए अपनी क्षमता के भीतर सहायता और सहायता प्रदान करना भी है।

साथ ही, चीन इस साल के चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की सफलतापूर्वक मेजबानी करने और सिएरा लियोन और अन्य अफ्रीकी देशों के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाने का इच्छुक है।

वहीं, बायो ने कहा कि चीन सिएरा लियोन का विश्वसनीय दोस्त है। दोनों पक्ष हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं और गहरी पारंपरिक मित्रता साझा करते हैं। सिएरा लियोन एक-चीन सिद्धांत का पालन करता है, और संप्रभुता, प्रादेशिक अखंडता एवं अपने मूल हितों की रक्षा में चीन का समर्थन करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि सिएरा लियोन चीन के अनुभव से सीखना चाहता है, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे के निर्माण, व्यापार, शिक्षा, सार्वजनिक सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए नई जगह का विस्तार करने का इच्छुक है। साथ ही, विश्व शांति और विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन के साथ समन्वय और सहयोग को मजबूत करने को तैयार है।

वार्ता के बाद, दोनों देशों के राष्ट्रपति संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड", कृषि, आर्थिक विकास, वैश्विक विकास पहल के कार्यान्वयन आदि क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साक्षी बने।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम