चीन में दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन बाज़ार बना

2024-02-27 10:58:39

चीन में कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार की स्थापना को ढाई साल हो चुके हैं। चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय के उप प्रमुख चाओ यिंगमिन ने कहा कि पिछले ढाई सालों में कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार स्थिर रहा। वर्तमान में वार्षिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 5 अरब 10 करोड़ टन है, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कवर करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन बाज़ार बन गया है।

चाओ यिंगमिन ने कहा कि चीन के कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार में विद्युत उत्पादन उद्योग को प्राथमिकता देते हुए दो पूर्ति चक्र सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब अपेक्षाकृत पूर्ण संस्थागत ढांचा प्रणाली स्थापित हो चुकी है। राष्ट्रीय कार्बन बाज़ार सूचना नेटवर्क की स्थापना हुई। पंजीकरण व्यवस्था, व्यापार व्यवस्था और प्रबंधन मंच का काम स्थिरता से चल रहा है। कार्बन उत्सर्जन की लेखांकन और प्रबंधन क्षमता स्पष्ट रूप से बढ़ी है। पिछले साल के अंत तक कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार में व्यापार की कुल मात्रा 44 करोड़ टन रही और राशि करीब 24 अरब 90 करोड़ युआन रही।

आने वाले समय में चीन संबंधित नियम के अनुसार व्यापार की किस्मों, संस्थाओं और तरीकों को लगातार समृद्ध करेगा और बाजार की जीवन शक्ति बढ़ाएगा, ताकि अर्थव्यवस्था और समाज का हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन बढ़ सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम