पेइचिंग में एनपीसी स्थाई समिति का 8वां सत्र संपन्न

2024-02-27 15:17:36

14वीं चीनी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति का 8वां सत्र 27 फरवरी को राजधानी पेइचिंग के जन बृहद भवन में संपन्न हुआ।

इस बैठक के दौरान संशोधित राष्ट्रीय गोपनीयता संरक्षण कानून को मंजूरी दी गई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसे अधिनियमित करने के लिए 20वें राष्ट्रपति आदेश पर हस्ताक्षर किए।

इसके अलावा, बैठक के दौरान अन्य नियुक्ति प्रस्तावों के साथ एनपीसी स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट का समर्थन किया गया। साथ ही, 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र के लिए मसौदा एजेंडा और अध्यक्ष और महासचिव की मसौदा सूची को मतदान द्वारा अनुमोदित किया गया। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम