सर्दियों में शीतकालीन तैराकी चीन में लोकप्रिय

2024-02-27 10:55:31

चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का हुरुनपेइअर शहर उच्च अक्षांश में स्थित है। इसलिए वहां का तापमान बहुत कम होता है । 14 राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुरुनपेइअर में आयोजित हो रहे हैं। इस फरवरी में हुरुनपेइअर का औसत उच्च और निम्न तापमान -27 से -16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।

ऐसी स्थिति में हुरुनपेइअर में हाइलाअर शीतकालीन तैराकी संघ के सदस्य हर दिन नदी के ठंडे पानी में तैराकी करते हैं। हाइलाअर शीतकालीन तैराकी संघ की स्थापना वर्ष 1996 में हुई। शीतकालीन तैराकी में शामिल सदस्यों की उम्र 79 से 27 साल तक है। शीतकालीन तैराकी स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए लाभदायक है।

58 वर्षीय सू रीथू 14 राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के सुरक्षा कार्य के जिम्मेदार हैं। देखने में वे सिर्फ 40 साल के लगते हैं। सू रीथू लगातार 25 साल से शीतकालीन तैराकी करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन तैराकी से शारीरिक शक्ति मजबूत होती है और उन्हें इससे खुशी मिलती है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम