शी चिनफिंग ने अमेरिकी मस्कटाइन हाई स्कूल के छात्रों के पत्र का जवाब दिया

2024-02-24 19:09:32

शनिवार को चीनी ड्रैगन वर्ष के लालटेन फेस्टिवल के उपलक्ष्य में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी मस्कटाइन हाई स्कूल के चीन-यात्रा प्रतिनिधि मंडल के छात्रों को जवाबी पत्र भेजकर उन छात्रों और स्कूल के समग्र अध्यापकों व छात्रों को महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और अधिक अमेरिकी युवाओं को आदान-प्रदान और अध्ययन के लिए चीन आने के लिए प्रोत्साहित किया ।

 शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 1985 में मैंने पहली बार अमेरिका की यात्रा की ।उत्साहपूर्ण और मैत्रीपूर्ण अमेरिकी जनता ने मुझे पर अविस्मर्णीय छाप छोड़ी । विश्वास है कि इस यात्रा से आप लोगों को चीन और चीनी जनता के बारे में अधिक प्रत्यक्ष और गहरी समझ होगी । आप लोगों का फिर चीन आने और अधिकतर अमेरिकी युवाओं का चीन में आकर आदान-प्रदान व पढ़ाई करने का स्वागत करता हूं ।

शी ने कहा कि आज चीन का पारंपरिक लालटेन फेस्टिवल है ।लालटेन फेस्टिवल चीनी लोगों द्वारा बेहतर जीवन की शुभकामना देने वाला अहम त्योहार है ।मैं आप लोगों और स्कूल के सभी अध्यपकों और छात्रों को हार्दिशक शुभकामनाएं देता हूं ।

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में शी चिनफिंग ने अमेरिका की यात्रा में घोषणा की चीनी पक्ष ने भावी पाँच साल में 50 हजार अमेरिकी युवाओं को चीन में आदान-प्रदान व पढ़ाई करने का न्योता दिया । 24 से 30 जनवरी तक इस परियोजना के पहले जत्थे के अमेरिकी छात्रों के नाते मस्कटाइन हाई स्कूल के 20 से अधिक छात्रों ने पेइचिंग ,हपेइ और शांगहाई की यात्रा की ।यात्रा के बाद उन्होंने शी चिनफिंग को चीन-यात्रा के बारे में एक पत्र लिखा ।

 (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम