एससीओ को हमेशा अपनी कूटनीतिक प्राथमिकता मानता है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-23 17:37:44

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 23 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 22 तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी ने शांगहाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के सचिवालय की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के स्वागत समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।

   अपनी स्थापना के बाद से एससीओ हमेशा स्वस्थ और स्थिर विकास गति बनाए हुए है। वर्तमान में, एससीओ परिवार का विस्तार 26 देशों तक हो गया है। विभिन्न पक्षों ने लगातार अच्छे-पड़ोसी मित्रता और आपसी राजनीतिक विश्वास को मज़बूत किया है, एक नए प्रकार के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और एक नए प्रकार के क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल स्थापित किया है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन एससीओ का संस्थापक सदस्य है और चीन हमेशा एससीओ को अपनी कूटनीतिक प्राथमिकता मानता है। हम एससीओ के भागीदारों के साथ मिलकर मानव जाति के लिए साझा भाग्य समुदाय के निर्माण की अवधारणा से प्रेरित होकर दुनिया की स्थायी शांति और आम समृद्धि के लिए "एससीओ ताकत" का योगदान देना चाहते हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम