अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि जल्दी से मुद्रा नीति शिथिल करने से खतरा मौजूद है

2024-02-22 18:52:23

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 21 फरवरी को जारी इस जनवरी की मौद्रिक नीति बैठक की मिनिट्स से जाहिर है कि फेडरल कोष दर शायद शिखर पर पहुंची है ,पर जल्दी से मुद्रा नीति शिथिल करने के पक्ष में खतरा मौजूद है ।

इस मिनिट्स से पता चला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड के सदस्यों का समान अनुमान है कि नीतिगत ब्याज़ दर शायद कड़ी चक्र के शिखर पर पहुंच चुकी है ।इस बैठक में भाग लेने वाले अधिकांश सदस्यों ने इस पर ध्यान दिया है कि जल्दी से नीति शिथिल करने से खतरा होगा ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व 19 से 20 मार्च को अगली मौद्रिक नीति बैठक करेगा ।शिकागो वस्तु एक्सचेंज के एक पड़ताल के अनुसार 21 फरवरी तक बाजार का अनुमान है कि इस मार्च में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज़ दर बनाए रखने की संभावना 93 प्रतिशत है और इस जून में शायद पहली बार ब्याज दर घटायी जाएगी ।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम