इज़रायल संसद ने फिलिस्तीनी राज्य पर अपना रुख अपनाया

2024-02-22 17:17:06

इज़रायल संसद ने 21 फ़रवरी को एक बयान जारी कर कहा कि संसद ने उस दिन मतदान से यह पारति किया कि वह फ़िलिस्तीनियों के साथ स्थायी समाधान के लिए "अंतर्राष्ट्रीय निर्देश " का विरोध करता है और फिलिस्तीनी राज्य की एकतरफा मान्यता का विरोध करता है।

फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने उस दिन एक बयान जारी कर कहा कि इज़रायल की हरकतें अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चुनौती देती हैं ।संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राज्य की आधिकारिक सदस्यता के लिए इजरायली सरकार की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय इज़रायली सरकार से अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने, और "दो-राज्य समाधान" लागू करने और भविष्य की वार्ता की सफलता सुनिश्चित करेने का आह्वान करता है।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम