थाईवान को अमेरिकी हथियार बिक्री योजना पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब

2024-02-22 18:27:44

 

22 फरवरी को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में थाईवान को हथियारों की बिक्री की अमेरिकी मंजूरी का जवाब दिया, अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्ति के प्रावधानों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि चीन देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ और शक्तिशाली कदम उठाएगा।

   चीनी प्रवक्ता ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों, विशेष रूप से "17 अगस्त" विज्ञप्ति के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन करती है। इससे चीन की संप्रभुता और सुरक्षा हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचती है, चीन-अमेरिका संबंधों और थाईवान जलडमरूमध्य की शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचती है। चीन हमेशा इसका कड़ा विरोध करता है। चीन अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों के प्रावधानों का पालन करने, थाईवान को हथियारों की बिक्री और अमेरिका- थाईवान सैन्य संबंधों को रोकने और थाईवान जलडमरूमध्य में तनाव पैदा करना बंद करने का आग्रह करता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम