संबंधित देशों के साथ नए दौर में विशाल पांडा का अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण सहयोग करने की चीन की आशा

2024-02-22 18:31:58

 

पांडा के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के बारे में सवालों का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 22 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन संबंधित देशों के साथ नए दौर की पांडा का अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण सहयोग करने की आशा करता है। इससे पांडा जैसी लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण पर वैज्ञानिक अनुसंधान परिणामों का और विस्तार होगा और लोगों के बीच कनेक्टिविटी और लोगों के बीच दोस्ती को बढ़ावा मिलेगा।

   चीनी प्रवक्ता ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विशाल पांडा चीन का राष्ट्रीय खजाना है और दुनिया भर के लोग इसे पसंद करते हैं। पिछली सदी से के 9वें दशक से चीन ने 20 देशों में 26 संस्थानों के साथ विशाल पांडा संरक्षण सहयोग किया है, जिससे विशाल पांडा संरक्षण अनुसंधान में अपनी क्षमताओं में प्रभावी ढंग से सुधार हुआ है। सूत्रों के अनुसार संबंधित चीनी संस्थानों ने नए दौर की विशाल पांडा का अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण सहयोग के लिए स्पेन में मैड्रिड चिड़ियाघर और अमेरिका में सैन डिएगो चिड़ियाघर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही नये दौर का सहयोग शुरू करने के लिए अमेरिका में वाशिंगटन राष्ट्रीय चिड़ियाघर और ऑस्ट्रिया में शॉनब्रुन चिड़ियाघर के साथ सक्रिय रूप से विचार-विमर्श किए जा रहे हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम